कानपुर के नौबस्ता बाईपास चौराहे पर सोमवार को एक बस ड्राइवर और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बीच तीखी झड़प देखने को मिली. ड्राइवर चौराहे पर बस रोककर सवारियां उतार रहा था, जिससे ट्रैफिक बाधित हो गया. जब ट्रैफिक दारोगा ने नियम उल्लंघन पर उसका चालान काटा, तो ड्राइवर भड़क उठा, सुनिए 'भौंचक' में.
पहले कपड़े उतारे फिर शो रूम की दीवार में कर दिया छेद | भौंचक
पत्नी की नाक की रोज़ तारीफ करता था, एक दिन राज़ खुला । भौंचक