scorecardresearch
 
Advertisement
A Nameless Dog (एक बेनाम कुत्ता) |  स्टोरीबॉक्स | EP 77

A Nameless Dog (एक बेनाम कुत्ता) | स्टोरीबॉक्स | EP 77

कोई नहीं जानता था कि उस कुत्ते का नाम क्या था और वो वहां कब से आया था? काले रंग का वो कुत्ता मुझे हमेशा ग्राउंड फ्लोर के दरवाज़े की चौखट पर सर टिकाए बैठा रहता था. हर आहट पर उसके कान खड़े हो जाते थे पर अब वो बीमार हो गया था और एक रोज़ उसकी आंखें बंद होने लगीं... और तब मैंने उसे उसके नाम से पुकारा... शायद 8 साल में पहली बार किसी ने उसे उसके नाम से पुकारा था. उसने आंख खोली और फिर आहिस्ता से बंद कर लीं - सुनिए स्टोरीबॉक्स की खास कहानी 'अ नेमलेस डॉग' जमशेद कमर सिद्दीक़ी से.

Advertisement
Listen and follow स्टोरीबॉक्स विद जमशेद क़मर सिद्दीक़ी