हाल ही में OpenAI के फाउंडर सैम अल्टमैन (Sam Altman) को कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डिरेक्टर्स ने ये कहते हुए निकाल दिया था कि वो एक अच्छे टीम लीडर नहीं बन सकते थे या उनकी इस काबिलियत पर डिरेक्टर्स को शक है. 1985 में ऐसा ही वाक़या हुआ था स्टीव जॉब्स के साथ, जब उनके या बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के आइडियाज़ या व्यूज एक दूसरे से मेल नहीं खा रहे थे. स्टीव जॉब्स को एप्पल में वापसी करने में करीब 15 साल लग गए थे, लेकिन सैम ऑल्टमैन ने ये 5 दिन में कर दिखाया... मगर कैसे, जानने के लिए सुनिए टेक वर्ल्ड से जुड़ा पॉडकास्ट 'Tech Tonic' का ये एपिसोड मुन्ज़िर अहमद के साथ "आजतक रेडियो" या अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर