
भारत अब अपनी AI टेक्नोलॉजी डेवेलप करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रहा है. हाल ही में सरकार ने घोषणा की है कि देश अपना खुद का LLM (Large Language Model) बनाने पर काम कर रहा है, जो OpenAI के ChatGPT और Google Gemini जैसी टेक्नोलॉजी को टक्कर दे सकता है. तो क्या भारत AI की इस रेस में अमेरिका और चीन से आगे निकल सकता है? इस क्रांति को सफल बनाने के लिए क्या हमारे पास पर्याप्त रिसोर्सेज और टैलेंट हैं? तो 'Tech Tonic' के इस एपिसोड मुंज़िर अहमद से जानिए भारत की AI रणनीति, 18,000 GPU वाले सुपरकंप्यूटर की कहानी और भारत की टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री का भविष्य.
साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह

Tatkal Ticket नहीं कटता, क्या आपके साथ हो रहा है Scam? : Tech Tonic

Diwali पे Phone और Apps की भी सफाई ज़रूर करे, जानिए कैसे : Tech Tonic

Mark Zuckerberg की Meta Glass काफी आगे की चीज़ है?: Tech Tonic