ऑनलाइन शॉपिंग की सबसे बड़ी सेल में से एक Amazon Prime Day Sale 16 और 17 जुलाई को होने वाली है. पिछली साल इस सेल में 375 मिलियन से से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स खरीदे गए थे जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इसी के साथ स्कैमर्स भी एक्टिव हो गए है. Check Points की रिसर्च के मुताबिक जून में Amazon से जुड़े 1200 से भी ज्यादा डोमेन को रजिस्टर किया गया है जिसका इस्तेमाल ईमेल और सोशल मीडिया के ज़रिये ग्राहकों के साथ स्कैम करने के लिए किया जाता है. तो वो किस तरीकें से जिनसे स्कैमर्स इन सेल्स के दौरान ग्राहकों को ठगते है और इनसे कैसे बचा जाए, The Big Tech Story में इसी पे बात की है अमन, नंदनी और सीरस ने. साथ ही Redmi 13 5G, OnePlus Nord 4 5G और Xiaomi Air Fryer (6 Litre), इन तीनों डिवाइस का पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस भी है सबका मालिक Tech के इस एपिसोड में.
Google Gemini से अब अपनी भाषा में बतियाइए: सबका मालिक Tech | 188
Tech Companies आपको कैसे कर रही हैं गुमराह?: सबका मालिक Tech, Ep 184
ये हैं 25 हजार बजट के सबसे बढ़िया फोन!: सबका मालिक Tech | Ep 182