भारत सरकार पॉपुलर ऐप Telegram को लेकर जांच शुरू करने जा रही है, जिसमें ऐप और उसकी क्रिमिनल्स एक्टिविजिज़ को चेक किया जा सकता है. यह जांच Telegram के फाउंडर और CEO Pavel Durov की गिरफ्तारी के बाद शुरू होने जा रही है. Pavel Durov की गिरफ्तारी फ्रांस में की गई है. भारत में यह जांच गृह मंत्रालय और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत काम करने वाली एजेंसी Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) शुरू कर सकती है. iPhone 15 सीरीज से पर्दा 12 सितंबर को उठेगा. अमेरिकी टेक कंपनी ने लॉन्च इवेंट डेट का ऐलान कर दिया है. हमेशा की तरह इस बार भी कंपनी ने ये नहीं बताया है कि इस दिन क्या लॉन्च होगा, लेकिन ये साफ है कि 12 सितंबर को ही नई iPhone सीरीज लॉन्च की जाएगी. तो The Big Tech Story में बात इसी पर. सुनिए सबका मालिक Tech, नंदिनी और अमन के साथ.
Google Gemini से अब अपनी भाषा में बतियाइए: सबका मालिक Tech | 188
Tech Companies आपको कैसे कर रही हैं गुमराह?: सबका मालिक Tech, Ep 184
ये हैं 25 हजार बजट के सबसे बढ़िया फोन!: सबका मालिक Tech | Ep 182