स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अब इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में आधिकारिक तौर पर एंट्री करने जा रहा है. Xiaomi ने चीन में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार - Xiaomi SU7 सेडान के लिए बिक्री लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. इस आवेदन के साथ ही कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की कुछ फोटोज भी शेयर किये हैं. इसके साथ ही MacBook Pro के पर्सनल रिव्यु के साथ बात करेंगे स्मार्टफोन मेकर Nothing ने पिछले हफ्ते एक ऐसा ऐप लॉन्च किया था जिसके ज़रिए एंड्राइड फोन यूज़र्स Apple के iMessage पर मैसेज भेज सकते थे. इस ऐप की शुरुआत Nothing ने अपने फोन Nothing Phone 2 के साथ की थी. लेकिन लांच के दो दिन बाद ही इस ऐप की सर्विसेज को बंद करना पड़ा. वही दूसरी और Apple ने भी अनाउंस किया कि वो RCS यानी Rich Communication Services को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में शामिल करेगा. इससे अब अलग अलग प्लेटफार्म पर मैसेज करना मुमकिन हो सकेगा. इसके साथ अब्सर्ड न्यूज़ में इ-कॉमर्स कंपनी अमेज़न 2024 से ऑनलाइन कार की बिक्री शुरू करेगी जसिके लिए हाल ही में Hyundai के साथ पार्टनरशिप की है. सुनिए 'सबका मालिक Tech' के नए एपिसोड में मानस, अमन और नंदिनी के साथ.
Google Gemini से अब अपनी भाषा में बतियाइए: सबका मालिक Tech | 188
Tech Companies आपको कैसे कर रही हैं गुमराह?: सबका मालिक Tech, Ep 184
ये हैं 25 हजार बजट के सबसे बढ़िया फोन!: सबका मालिक Tech | Ep 182