scorecardresearch
 
Advertisement
Google Pixel महंगा होने के बाद भी ‘Status Symbol’ क्यों नहीं बन पा रहा?: सबका मालिक Tech | Ep 138

Google Pixel महंगा होने के बाद भी ‘Status Symbol’ क्यों नहीं बन पा रहा?: सबका मालिक Tech | Ep 138

 अक्टूबर को Google ने अपने Pixel सीरीज के फ़ोन्स Pixel 8 और 8 Pro लॉन्च किए. न्यूयॉर्क सिटी में हुए लॉन्च इवेंट में फ़ोन के अलावा Pixel Watch 2 और Pixel Buds Pro भी मार्केट में उतारे गए. लेकिन पूरे इवेंट का फोकस Pixel फोन पर ही था. नए फोन में Google का Tensor G3 प्रोसेसर और नया Android 14 है. फोन में AI के इस्तेमाल पर भी जोर दिया गया है. Pixel 8 की कीमत इंडिया में 76 हजार और Pixel 8 Pro की कीमत 1 लाख से ऊपर है. तो अच्छे फीचर्स और Google के भरोसे के बाद भी Pixel फोन्स को लेकर उतना बज़ क्यों नहीं है और Apple iPhone और Samsung S सीरीज़ के मुक़ाबले ये फ़ोन कहां खड़े होते हैं, सुनिए इन सब टॉपिक्स पर 'सबका मालिक Tech' का ये स्पेशल एपिसोड अमन और इमाम के साथ

Advertisement
Listen and follow सबका मालिक टेक