Twitter को टेक ओवर करने के बाद से कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) इसमें कई तरह के बदलाव कर चुके हैं. इसके बाद मस्क ने अब ट्विटर का नाम ही बदल दिया है. अब ट्विटर को 'X' नाम से जाना जाएगा. कंपनी की वेबसाइट का URL Twitter.com से ‘X.com’ कर दिया गया है. मस्क के इस फैसले के पीछे की वजहें क्या हैं और क्या इस बदलाव से कंपनी को कोई फायदा होगा? इसके अलावा सोनी ने 9 हजार रूपये में नॉइज़ कैंसलेशन ईयरबड्स (noise cancellation eardbuds) WFC700N लॉन्च किया है. Infinix ने भी अपनी ZERO Book सीरीज़ का लैपटॉप लॉन्च किया है. इन दोनों डिवाइसेज़ के रिव्यू कैसे हैं? और Nothing Phone के मालिक क्यों Tech जर्नलिस्ट्स के रिव्यु की चीड़-फाड़ कर रहे हैं? इन टॉपिक्स पर सुनिए सबका मालिक Tech का ये एपिसोड मानस और आश्री साथ.
Tech Companies आपको कैसे कर रही हैं गुमराह?: सबका मालिक Tech, Ep 184
ये हैं 25 हजार बजट के सबसे बढ़िया फोन!: सबका मालिक Tech | Ep 182