scorecardresearch
 
iPhone को टक्कर देने आई सैमसंग S23 सीरीज़ और बैटरी का दीमक कैसा बना फेसबुक : सबका मालिक Tech Ep 102

iPhone को टक्कर देने आई सैमसंग S23 सीरीज़ और बैटरी का दीमक कैसा बना फेसबुक : सबका मालिक Tech Ep 102

सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ S23 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में आपको तीन स्मार्टफोन्स देखने को मिलेंगे। तो इस फोन के लॉन्च इवेंट को कवर करने हमारे Techy अमन राशिद बैंगलोर में ही है, उनसे सुनिए इस सीरीज़ की क्या ख़ासियत है और कैसा रहा सैमसंग के लॉन्च इवेंट का माहौल? फेसबुक के एक पूर्व कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि कंपनी की प्रैक्टिस "नेगेटिव टेस्टिंग" के कारण फोन की बैटरी लाइफ पर असर पड़ता है। तो ये नेगेटिव टेस्टिंग क्या होती है और इस दावे में कितनी सच्चाई है? तो इन्हीं सब टॉपिक्स पर सुनिए बातचीत, सबका मालिक Tech के नए एपिसोड में मानस, अमन और आश्री के साथ। 

Listen and follow सबका मालिक टेक