स्मार्टफोन मेकर Nothing ने अनाउंस किया कि 5 मार्च को अपने नए फोन Nothing Phone 2(a) को ग्लोबली लॉन्च करेगा. अपने पहले फोन Nothing Phone 1 की हाइप और Nothing Nothing Phone 2 के फ्लॉप शो के बाद कंपनी नए फोन के साथ स्मार्टफोन मार्किट में एक बड़े कमबैक की उम्मीद कर रही है. लेकिन उनके लिए क्या ये पॉसिबल होगा? iQoo Neo 9 Pro, OnePlus Buds 3, Honor X9b डिवाइस का पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस कैसा है? सुनिए सबका मालिक Tech का नया एपिसोड नंदिनी, अमन और साइरस के साथ.
Google Gemini से अब अपनी भाषा में बतियाइए: सबका मालिक Tech | 188
Tech Companies आपको कैसे कर रही हैं गुमराह?: सबका मालिक Tech, Ep 184
ये हैं 25 हजार बजट के सबसे बढ़िया फोन!: सबका मालिक Tech | Ep 182