WhatsApp पर आये दिन तरह-तरह के स्कैम्स सामने आते रहते हैं. हाल ही में एक नया और बिल्कुल अनोखा मामला सामने आया है जिसका नाम है "WhatsApp पिंक". इसमें यूजर्स को WhatsApp पर एक लिंक भेजा जाता है और यूजर्स को WhatsApp के फीचर्स के लिए इस पर क्लिक करने को कहा जाता है. लेकिन ये App यूज़र्स का डेटा चुरा रहा है. 1 KG वाला Asus ZenBook s13 OLED लैपटॉप और Amazon Echo Pop, दो नयी डिवाइस मार्केट में लॉन्च हुई है. इन डिवाइसेज़ के पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस और रिव्यु के साथ OnePlus V fold फोन पर बात जो जल्द ही लॉन्च होने वाला है और ऐसी खबरें हैं कि मेटा चीफ मार्क ज़ुकरबर्ग और टेस्ला चीफ एलोन मस्क जल्द ही केज फाइट में एक दूसरे के सामने हो सकते हैं. इन्हीं टॉपिक्स पर सुनिए मजेदार बातचीत 'सबका मालिक Tech' के इस नए एपिसोड में मानस तिवारी, आश्री खंडेलवाल और अमन रशीद के साथ.