scorecardresearch
 
Advertisement
भारत का स्वदेशी नेविगेशन सिस्टम NavIC क्या US के GPS के सामने टिक पाएगा?: सबका मालिक Tech, Ep 84

भारत का स्वदेशी नेविगेशन सिस्टम NavIC क्या US के GPS के सामने टिक पाएगा?: सबका मालिक Tech, Ep 84

भारत सरकार अपने स्वदेशी नेविगेशन सिस्टम NavIC को स्मार्टफ़ोन्स में  इंस्टॉल कराना चाहती है. इसे लेकर मोबाइल कंपनियों के साथ मीटिंग्स भी हो चुकी हैं तो हो सकता है आने वाले समय में आपके फ़ोन में GPS की जगह NavIC (नाविक) हो. NavIC का मतलब है नेविगेशन विद इंडियन कॉनस्टेलेशन. इसे इसरो ने डिवेलप किया है और  2018 से इसने काम करना शुरू कर दिया है. अभी इसका बहुत सीमित इस्तेमाल होता है लेकिन भारत अब इसे स्मार्टफोन में इस्तेमाल के लिए तैयार कर रहा है. तो क्या ये अमेरिका के GPS को रिप्लेस कर देगा? क्यों सरकार इसके इस्तेमाल के लिए स्मार्टफ़ोन कंपनियों पर दबाव दे रही है? और कंपनियों के सामने इसे लाने में क्या चुनौतियां हैं, सुनिए 'सबका मालिक Tech' में मुन्ज़िर अहमद, मानस तिवारी और अमन गुप्ता के साथ. 

Advertisement
Listen and follow सबका मालिक टेक