Samsung और OnePlus ने एक साथ एक बढ़ कर एक गैजेट्स और स्मार्टफोन्स लॉन्च किए है. सभी लॉन्च फ्लैगशिप कैटेगरी के है. Samsung Galaxy Z Fold 6, Samsung Galaxy Z Flip 6, Samsung Galaxy Buds 3 Series, Samsung Galaxy Watch 7, Samsung Galaxy, Watch Ultra, OnePlus Nord 4, OnePlus Nord Buds 3 Pro, OnePlus Pad 2 और OnePlus Watch 2R. ये सभी वो डिवाइस है जो पिछले हफ्ते लॉन्च हुई है. इसके अलावा बाकी ब्रांड्स ने भी अपनी फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च की है. इन सबमें Samsung अपने AI फीचर्स के दम पर बाजी कैसे मार रहा है. लेकिन कैसे? इसी बात का जवाब सुनिए अमन और सायरस से सबका मालिक Tech के इस एपिसोड में.
Tech Companies आपको कैसे कर रही हैं गुमराह?: सबका मालिक Tech, Ep 184
ये हैं 25 हजार बजट के सबसे बढ़िया फोन!: सबका मालिक Tech | Ep 182