Grand Theft Auto गेम सीरीज़ के 6th edition ‘GTA 6’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है और 24 घंटे के अंदर ही Youtube पर 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग इसे देख चुके है. 90 सेकंड्स के ट्रेलर से पता चलता है कि ये Miami शहर की तर्ज़ पर GTA की Vice City पर आधारित है और इसकी मुख्य किरदार पहली बार एक महिला होगी जिसका नाम Lucia है. Rockstar Games ने बताया कि 2025 में इस गेम को लॉन्च किया जायेगा लेकिन जब ट्रेलर को अभी इतना पसंद किया जा रहा है तो इसके लॉन्च को 2025 में रखने के पीछे का क्या लॉजिक है. और GTA 6 का वर्ज़न इसके पिछले वर्ज़न्स से तरह अलग नज़र आ है? इसके अलावा सुनिए डिवाइस One Plus 12, Lenovo Yoga Pro 9i, Macbook Pro M3 का पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस कैसा है? साथ ही बात उस Washington DC के उन चोरों की जिन्होंने एक कपल से लूट के दौरान उनका फोन छीन तो लिया लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला की वो फोन एक एंड्राइड फोन है तो उस कपल को उनका फोन वापस कर दिया. सुनिए सबका मालिक Tech का ये एपिसोड मानस, अमन और नंदिनी के साथ
Google Gemini से अब अपनी भाषा में बतियाइए: सबका मालिक Tech | 188
Tech Companies आपको कैसे कर रही हैं गुमराह?: सबका मालिक Tech, Ep 184
ये हैं 25 हजार बजट के सबसे बढ़िया फोन!: सबका मालिक Tech | Ep 182