scorecardresearch
 
Advertisement
हैकिंग से अब Apple भी सेफ नहीं और Musk ने डुबोई X उर्फ़ Twitter की लुटिया: सबका मालिक Tech | Ep 141

हैकिंग से अब Apple भी सेफ नहीं और Musk ने डुबोई X उर्फ़ Twitter की लुटिया: सबका मालिक Tech | Ep 141

विपक्ष के कुछ नेताओं ने ये दावा किया कि Apple  की तरफ से उनके iPhone पर सिक्योरिटी अलर्ट मिला है. इस अलर्ट मैसेज में Apple ने इन नेताओं को आगाह किया कि स्टेट स्पोंसर्ड अटैकर्स आपके iPhone को हैक करने की कोशिश कर रहे हैं. मैसेज में ये भी लिखा है कि इन नेताओं को इनकी पहचान की वजह से टारगेट करने की कोशिश हो रही है. इन अटैक्स से रिमोटली इनके पर्सनल और सेंसिटिव डाटा, कम्युनिकेशन, कैमरा और माइक्रोफोन को एक्सेस किया जा सकता है.तो क्या अब Apple भी हैकर्स से सेफ नहीं?
 
इंडियन मोबाइल कांग्रेस का आयोजन 27-29 अक्टूबर को हुआ. इसमें Jio ने अपने वायरलेस इंटरनेट ‘Space Fiber’ को लेकर प्लान्स अनाउंस किए. साथ ही जानिए  बच्चों और बुज़ुर्गों के लिए खास स्मार्टवॉच ‘Watchout NextGen Watch’ और एंट्री लेवल लैपटॉप ‘Tecno Megabook T1’ का पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस. और मस्क के X उर्फ़ Twitter को खरीदने के बाद ऐसा क्या हुआ जिससे इसकी वैल्यू एक साल में आधे से ज्यादा कम हो गई. 
Tech की दुनिया में हुई इन लेटेस्ट अपडेट पर सुनिए  सबका मालिक टेक का ये एपिसोड मानस, अमन और आश्री के साथ.
 

Advertisement
Listen and follow सबका मालिक टेक