
एलॉन मस्क ने ट्विटर की पहचान ही बदल दी है. पहले ब्लू टिक में बदलाव और अब उसके लोगो यानी चिड़िया को ही रिमूव कर दिया है. मस्क ने ट्विटर की चिड़िया की जगह Dogecoin के Doge की तस्वीर लगा दी है. OnePlus का नया फोन लॉन्च हो गया है. Nord CE 3 Lite 5G को आप 20 हजार रुपये से कम की शुरुआत कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके साथ ब्रांड ने Nord Buds 2 भी लॉन्च किए हैं और Amazon Fire TV Cube का यूजर एक्सपेरिंस भी पता चलेगा तो कैसा रहा इन तीनो डिवाइस का पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस? सुनिए ये सब 'सबका मालिक Tech' के इस लेटेस्ट एपिसोड में आश्री, अमन और मानस के साथ।

Google Gemini से अब अपनी भाषा में बतियाइए: सबका मालिक Tech | 188

Tech Companies आपको कैसे कर रही हैं गुमराह?: सबका मालिक Tech, Ep 184

ये हैं 25 हजार बजट के सबसे बढ़िया फोन!: सबका मालिक Tech | Ep 182