देश में एक दिसंबर से डिजिटल करेंसी के पायलट प्रोजेक्ट e-rupee की शुरुआत हुई. ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी की तर्ज़ पर विकसित की गयी इस करेंसी को मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर और भुवनेश्वर में ग्राहक-रिटेलर्स के बीच लेन-देन के लिए उपलब्ध कराया गया है. लेकिन e-rupee के साथ बहुत सारी आशंकाएं भी है और RBI इससे हासिल क्या कर सकेगा? हर साल की तरह इस साल भी बहुत सारे स्मार्ट फोन लॉन्च हुए लेकिन सबसे अच्छे बजट फ्रेंडली फोन्स कौन से है, और नोएडा पुलिस ने एक गैंग को पकड़ा है जो नकली iPhone बेचकर लोगो को ठग रहा था। सुनिए ये सब कुछ 'सबका मालिक Tech' के इस एपिसोड में मानस तिवारी, आश्री खंडेलवाल और अमन रशीद के साथ।