scorecardresearch
 
'वन नेशन, वन चार्जर' लागू करने में क्या दिक़्क़तें आएंगी? : सबका मालिक Tech, Ep 79

'वन नेशन, वन चार्जर' लागू करने में क्या दिक़्क़तें आएंगी? : सबका मालिक Tech, Ep 79

भारत सरकार 'वन नेशन वन चार्जर' की पॉलिसी पर तेजी से काम कर रही हैं. कहा जा रहा है कि जल्द ही इसे लागू किया जा सकता है. इस फैसले के बाद लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस और हर फ़ोन के लिए एक ही चार्जर होगा. और इस संबध में देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रयास चल रहे हैं. इसका मुख्य उद्देश्य है कि  ई -वेस्ट यानि इलेक्ट्रॉनिक कचरे को किया जाए ताकि प्रकृति को कुछ हद तक नुकसान से बचाया जाए साथ ही पैसों की भी बचत हो. तो क्या ये पॉलिसी को अडॉप्ट कर पाना प्रैक्टिकल होगा? क्या चुनौतियों हैं? Apple का iPhone के केस में इसे लेकर क्या रुक रहेगा?, ऐसे ही ढेरों सवालों पर 'सबका मालिक टेक' के इस एपिसोड में बात कर रहे हैं मानस तिवारी, मुन्ज़िर अहमद और सिनरन श्रीवास्तव. 

Listen and follow सबका मालिक टेक