Twitter के विकल्प के तौर पर Instagram 6 जुलाई को एक App लांच करने जा रहा है जिसका नाम है ‘Threads’. ये Twitter की तरह ही 'Text based conversational App है, जिसमें यूज़र्स मैसेज थ्रेड की तर्ज़ पर अपने टेक्स्ट, फोटो और वीडियो शेयर कर सकेंगे. यूज़र्स अपने Instagram अकाउंट के ज़रिये इसमें लॉग इन कर सकेंगे और उन्हें अपने अकाउंट का नाम बदलने की जरूरत भी नहीं होगी. अब बहस का मुद्दा ये है कि क्या Threads, Twitter की जगह ले पाएगा या Metaverse की तरह ये भी फ्लॉप साबित होगा? Motorola ने Razor 40, Razor 40 ultra फोल्डेबल फोन, और Bolt ने Bolt crown X स्मार्ट वाच लॉन्च की है. इन तीनों डिवाइसेज़ का पर्सनल यूज़र एक्सपीरियन्स कैसा है. एरिज़ोना यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट है जिसमे दावा किया गया है कि हमारे स्मार्टफोन टॉयलेट सीट से 10 गुना ज्यादा गंदे होते है. इन्हीं टॉपिक्स पर सुनिए मज़ेदार बातचीत 'सबका मालिक Tech' के इस एपिसोड में मानस तिवारी, अमन रशीद और आश्री खंडेलवाल के साथ.