scorecardresearch
 
Advertisement
ट्विटर पर ब्लू टिक की आँख मिचौली, Samsung फोल्डेबल फोन का Vivo ने दिया क्या जवाब : सबका मालिक Tech | Ep 114

ट्विटर पर ब्लू टिक की आँख मिचौली, Samsung फोल्डेबल फोन का Vivo ने दिया क्या जवाब : सबका मालिक Tech | Ep 114

Twitter को खरीदने के बाद से ही Elon Musk इसकी पॉलिसी में लगातार बदलाव कर रहे हैं. 20 अप्रैल से Twitter ने अपने यूज़र्स के लेगेसी ब्लू टिक को हटाने का अपना फैसला लागू कर दिया. अब ये ब्लू टिक यूज़र्स ऑथेंटिकेशन की बजाय एक पेड सर्विस की तरह काम करेगा जिसके लिए यूज़र्स को 900 रुपये देने होंगे. इस फैसले का असर पहले सेलिब्रिटी, पॉलिटिशियन और सभी आम यूज़र्स पर पड़ा था जिससे उनके ब्लू टिक हट गए थे. लेकिन दो दिन बाद ही ट्विटर ने कहा कि 10 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स वाले यूज़र्स के ब्लू टिक नहीं हटाए जाएंगे और उन्हें वापस मिल भी गया. तो भविष्य के लिहाज से ट्विटर क्या सोच रहा है? इसके अलावा Vivo के फोल्डेबल फोन Vivo X90 Pro, Xiaomi Smart Air Purifier 4 और Techno Phantom V Fold डिवाइस के पर्सनल यूज़र्स एक्सपीरियन्स और ChatGPT के सहारे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की स्कॉलरशिप हासिल करने की कहानी, सुनिए 'सबका मालिक Tech' के इस एपिसोड में मानस, अमन और आश्री के साथ.

Advertisement
Listen and follow सबका मालिक टेक