Twitter को खरीदने के बाद से ही Elon Musk इसकी पॉलिसी में लगातार बदलाव कर रहे हैं. 20 अप्रैल से Twitter ने अपने यूज़र्स के लेगेसी ब्लू टिक को हटाने का अपना फैसला लागू कर दिया. अब ये ब्लू टिक यूज़र्स ऑथेंटिकेशन की बजाय एक पेड सर्विस की तरह काम करेगा जिसके लिए यूज़र्स को 900 रुपये देने होंगे. इस फैसले का असर पहले सेलिब्रिटी, पॉलिटिशियन और सभी आम यूज़र्स पर पड़ा था जिससे उनके ब्लू टिक हट गए थे. लेकिन दो दिन बाद ही ट्विटर ने कहा कि 10 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स वाले यूज़र्स के ब्लू टिक नहीं हटाए जाएंगे और उन्हें वापस मिल भी गया. तो भविष्य के लिहाज से ट्विटर क्या सोच रहा है? इसके अलावा Vivo के फोल्डेबल फोन Vivo X90 Pro, Xiaomi Smart Air Purifier 4 और Techno Phantom V Fold डिवाइस के पर्सनल यूज़र्स एक्सपीरियन्स और ChatGPT के सहारे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की स्कॉलरशिप हासिल करने की कहानी, सुनिए 'सबका मालिक Tech' के इस एपिसोड में मानस, अमन और आश्री के साथ.
Google Gemini से अब अपनी भाषा में बतियाइए: सबका मालिक Tech | 188
Tech Companies आपको कैसे कर रही हैं गुमराह?: सबका मालिक Tech, Ep 184
ये हैं 25 हजार बजट के सबसे बढ़िया फोन!: सबका मालिक Tech | Ep 182