scorecardresearch
 
Advertisement
iPhone 15 में USB-C type चार्जर के अलावा और क्या नया है?: सबका मालिक Tech | Ep 134

iPhone 15 में USB-C type चार्जर के अलावा और क्या नया है?: सबका मालिक Tech | Ep 134

Apple का इस साल का iPhone लॉन्च इवेंट कल कंपनी हेडक्वार्टर Apple Park में पूरा हुआ. इस इवेंट में Apple ने iPhone 15, iPhone Plus को लॉन्च किया. इसके अलावा iPhone Max और iPhone Pro Max को भी लॉन्च किया गया. Dynamic Island, 48 MP कैमरा और USB-C टाइप चार्जर जैसे फीचर्स इस बार चर्चा में रहे. लेकिन iPhone 15 के अलावा Apple ने 95% टाइटेनियम से बनी Apple Watch, USB-C वाले Air Pods भी लॉन्च किये. तो ये पूरा इवेंट जिसे 2 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने लाइव देखा, इसकी ख़ास बातें  क्या रहीं, iPhone 15 और इसके सभी वेरिएंट्स में कौन कौन से नए फीचर्स जोड़े गए है और इनकी जो कीमत तय की गयी है वो कितनी वाजिब है. ऐसे ही सवालों के जवाब खोजने की कोशिश की मानस, अमन और आश्री ने सबका मालिक Tech के इस नए एपिसोड में.

Advertisement
Listen and follow सबका मालिक टेक