scorecardresearch
 
Advertisement
5G रोलआउट करने में Airtel, Jio से आगे निकल जाएगा? : सबका मालिक Tech, Ep 77

5G रोलआउट करने में Airtel, Jio से आगे निकल जाएगा? : सबका मालिक Tech, Ep 77

भारत में 5G के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी हो चुकी है. 7 दिन और 40 राउंड चली इस नीलामी में भारत सरकार ने 1.50 लाख करोड़ रुपए में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की जिसमें Reliance Jio ने  कुल स्पेट्रम का 50% से ज्यादा हिस्सा अपने नाम कर लिया.  दूसरे नंबर पर Bharti Airtel रही . अब इसे रोलआउट करने की बारी है.  जल्द ही भारतीय बाज़ार में लो 4G को भूलकर 5G इसेतमाल करने लगेंगे. 5G को दुनियाभर की मोबाइल मार्केट में एक क्रांति की तरह देखा जा रहा है. तो कब तक 5G नेटवर्क आने लगेगा आपके फ़ोन में. Airtel, Jio कौन 5G सबसे पहले ला पाएगा? 5G रोलआउट करने में Vodafone-Idea कहां खड़े हैं?, सुनिए 'सबका मालिक टेक' के इस एपिसोड में मुन्ज़िर अहमद, मानस तिवारी और सिमरन श्रीवास्तव के साथ.  

Advertisement
Listen and follow सबका मालिक टेक