भारत में 5G के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी हो चुकी है. 7 दिन और 40 राउंड चली इस नीलामी में भारत सरकार ने 1.50 लाख करोड़ रुपए में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की जिसमें Reliance Jio ने कुल स्पेट्रम का 50% से ज्यादा हिस्सा अपने नाम कर लिया. दूसरे नंबर पर Bharti Airtel रही . अब इसे रोलआउट करने की बारी है. जल्द ही भारतीय बाज़ार में लो 4G को भूलकर 5G इसेतमाल करने लगेंगे. 5G को दुनियाभर की मोबाइल मार्केट में एक क्रांति की तरह देखा जा रहा है. तो कब तक 5G नेटवर्क आने लगेगा आपके फ़ोन में. Airtel, Jio कौन 5G सबसे पहले ला पाएगा? 5G रोलआउट करने में Vodafone-Idea कहां खड़े हैं?, सुनिए 'सबका मालिक टेक' के इस एपिसोड में मुन्ज़िर अहमद, मानस तिवारी और सिमरन श्रीवास्तव के साथ.
Google Gemini से अब अपनी भाषा में बतियाइए: सबका मालिक Tech | 188
Tech Companies आपको कैसे कर रही हैं गुमराह?: सबका मालिक Tech, Ep 184
ये हैं 25 हजार बजट के सबसे बढ़िया फोन!: सबका मालिक Tech | Ep 182