नेताओं की दिवाली पार्टी में सिर्फ दीये नहीं जलते.कुछ पुराने रिश्ते बुझते हैं, और नए गठबंधन बनते हैं. तो क्या-क्या होता है नेताओं की दिवाली पार्टी में? बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस और आरजेडी के बीच आखिर बात क्यों बिगड़ी? उपेंद्र कुशवाहा की NDA में एंट्री कैसे पक्की हुई? मुकेश सहनी को किसने जाल में फंसाया और आखिरकार उन्हें किसका साथ मिला? ‘रिपोर्टर्स ऑफ एयर’ के इस एपिसोड में स्टूडियो से जुड़ रहे हैं. संजय शर्मा, ऐश्वर्या पालीवाल, जितेंद्र बहादुर सिंह, अमित भारद्वाज और राहुल गौतम, वहीं पटना से हमारे साथ हैं पीयूष मिश्रा.
प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती