scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार चुनाव में कैसे होगा सीट बंटवारा और राहुल गांधी सीट शेयरिंग से दूर क्यों हैं?: Reporters Of Air

बिहार चुनाव में कैसे होगा सीट बंटवारा और राहुल गांधी सीट शेयरिंग से दूर क्यों हैं?: Reporters Of Air

बिहार को क्या मिलने वाली है दूसरी महिला मुख्यमंत्री? चिराग पासवान किसके फोन का इंतज़ार कर रहे हैं? NDA और INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग कैसे होगी? क्या नीतीश कुमार की कुर्सी जाने वाली है? जीतन राम मांझी को कितनी सीटें मिलेंगी? महागठबंधन में लेफ्ट ने क्या डिमांड रखी है? राहुल गांधी सीट बंटवारे से दूर क्यों हैं? प्रशांत किशोर ने किस आधार पर टिकट बांटे हैं? मुकेश सहनी को अपने साथ रखना इतना मुश्किल क्यों है? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए सुनिए ‘रिपोर्टर्स ऑफ एयर’ के इस एपिसोड में. ऐश्वर्या पालीवाल, मौसमी सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, पीयूष मिश्रा और राहुल गौतम के साथ.

प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती

Advertisement