चुनाव आयोग में आखिर ऐसा क्या हुआ कि बात तू-तू मैं-मैं तक पहुंच गई? EC के भीतर झगड़े की वजह क्या थी और पर्दे के पीछे कौन-कौन से नाम शामिल थे? राहुल गांधी को किसने डांटा, और उससे भी बड़ा सवाल. राहुल गांधी ने किससे Sorry कहा? कांग्रेस की CWC की अहम मीटिंग में क्या फैसले हुए, किस मुद्दे पर टकराव हुआ और पार्टी के भीतर किस लाइन पर राजनीति आगे बढ़ेगी? साथ ही चर्चा होगी 2026 की. 2026 में क्या बड़ा होने वाला है? किसकी कुर्सी बचेगी और किस पर खतरा है? क्या Operation Sindoor 2.0 की तैयारी है? इन सारे सवालों के जवाब मिलेंगे ‘रिपोर्टर ऑफ एयर’ के इस एपिसोड में. ऐश्वर्या पालीवाल, मौसमी सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, अमित भारद्वाज और शिवानी शर्मा के साथ.
प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती