scorecardresearch
 
Advertisement
संसद का शीतकालीन सत्र, नेशनल हेराल्ड केस और नितिन नबीन पर क्या पता चला?: Reporters Off Air

संसद का शीतकालीन सत्र, नेशनल हेराल्ड केस और नितिन नबीन पर क्या पता चला?: Reporters Off Air

संसद का शीतकालीन सत्र खत्म हो चुका है. इसके साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के तेवरों में हल्की नरमी दिखाई दी है. शीतकालीन सत्र में क्या-क्या अहम रहा, इसका पूरा एनालिसिस इस एपिसोड में किया गया है. इसी दौरान BJP ने नितिन नबीन को क्यों और कैसे चुना, इसके पीछे की सियासी वजहों को भी समझाया गया है. नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार को कैसे राहत मिली, और इस पूरे मामले में राहुल गांधी ने कौन-सी स्ट्रैटेजी अपनाई, इस पर भी विस्तार से बात की गई है. इन तमाम सियासी हलचलों के बीच यह भी डिकोड किया गया है कि राहुल गांधी विदेश क्यों गए हैं. इन सभी खबरों को मौसमी सिंह, ऐश्वर्या पालीवाल, मुनीष पांडेय, राहुल गौतम और पीयूष मिश्रा ने कवर किया है. रिपोर्टर्स ऑफ एयर के इस एपिसोड में आपको सियासत की पूरी तस्वीर साफ़ और आसान भाषा में सुनने को मिलेगी.

प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल
 

Advertisement