scorecardresearch
 
Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले किन-किन मंत्रालयों में देर रात तक बैठकें होती रहीं?: Reporters Off Air

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले किन-किन मंत्रालयों में देर रात तक बैठकें होती रहीं?: Reporters Off Air

संसद के मानसून सत्र के दूसरे हफ्ते में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई. पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. इस दौरान ट्रंप का टैरिफ और उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख जैसी कई ब्रेकिंग ख़बरें भी आती रहीं. इन सबके बीच सदन के अंदर क्या-क्या हुआ, उसे हमारे रिपोर्टर्स ने करीब से देखा. इसलिए हमने तय किया. 'रिपोर्टर्स ऑफ एयर' के इस एपिसोड में आज तक के रिपोर्टर मौसमी सिंह, ऐश्वर्या पालीवाल, हिमांशु मिश्रा, जितेंद्र बहादुर सिंह और मंजीत नेगी मिलकर बता रहे हैं वो बातें, जो शायद कैमरों से दूर रह गईं. वो बता रहे हैं कि जया बच्चन ने किसे डांट दिया, किन मंत्रालयों में देर रात तक काम चलता रहा, और बीजेपी के महारथियों के बीच कौन सा चुनाव होने वाला है?

प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : अमन पाल

Advertisement