scorecardresearch
 
Advertisement
UGC पर BJP के अंदरखाने क्या चला और अजित पवार के पायलट पर कोई दबाव था?: Reporters Off Air

UGC पर BJP के अंदरखाने क्या चला और अजित पवार के पायलट पर कोई दबाव था?: Reporters Off Air

अजित पवार की फ्लाइट को लेकर उठे सवाल. क्या पायलट पर था भारी दबाव? क्या किसी एक फैसले ने उड़ान को खतरे में डाल दिया? और क्या ये सिर्फ एक तकनीकी मामला था या इसके पीछे कुछ और? राजनीति के आसमान में इस वक्त काफी उथल-पुथल  है. राहुल गांधी ने शशि थरूर को क्या साफ-साफ समझाया? क्या कांग्रेस के भीतर केरल को लेकर नई रणनीति तैयार हो चुकी है? राहुल का केरल जीतने का मंत्र क्या है और इसमें थरूर की भूमिका कहां फिट होती है? UGC को लेकर BJP के अंदर क्या चल रहा है और क्या पार्टी के भीतर ही फैसलों पर असहमति है? साथ ही ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल की चुनावी बतकही भी. इसे देखिए और सुनिए आज तक के रिपोर्टर ऐश्वर्या पालीवाल, मौसमी सिंह, संजय शर्मा, श्रेया चटर्जी और राहुल गौतम के साथ.

प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल

Advertisement