scorecardresearch
 
Advertisement
BMC इलेक्शन रिजल्ट,  ED Vs ममता और थलापति विजय से CBI ने क्या पूछा?: Reporters Off Air

BMC इलेक्शन रिजल्ट, ED Vs ममता और थलापति विजय से CBI ने क्या पूछा?: Reporters Off Air

‘रिपोर्टर्स ऑफ एयर’ के इस एपिसोड में बात हो रही है उन सवालों की, जो इस वक्त देश की राजनीति के सेंटर में हैं. थलापति विजय सबके कैसे हो गए. बीजेपी और कांग्रेस दोनों उन्हें क्यों साधना चाहते हैं. क्या सिनेमा से सियासत की ये एंट्री किसी बड़े गेम का हिस्सा है? बांग्लादेशी घुसपैठिया कैसे नेता बना? ईडी बनाम ममता बनर्जी की अंदरूनी कहानी क्या है? कांग्रेस ने एम.के. स्टालिन को कहां और कैसे फंसा दिया? और आखिर में. ठाकरे बंधु कहां चूक गए और बीजेपी की बीएमसी चुनाव में कैसे बम-बम हुई? इन सारे सवालों के जवाब मिलेंगे ‘रिपोर्टर्स ऑफ एयर’ के इस एपिसोड में. ऐश्वर्या पालीवाल, श्रेया चटर्जी, मुनीष पांडेय, राहुल गौतम और पीयूष मिश्रा के साथ.

प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल

Advertisement