इस हफ़्ते देश की सियासत में सबसे ज्यादा चर्चा राहुल गांधी की बिहार से निकली वोटर अधिकार यात्रा की रही. इसे कवर करके मौसमी सिंह और अमित भारद्वाज लौटे हैं. साथ ही दिल्ली से पटना तक बैठकों का दौर चला, जिसकी रिपोर्टिंग ऐश्वर्या पालीवाल, पीयूष मिश्र और राहुल गौतम ने की. ‘रिपोर्टर्स ऑफ एयर’ के इस एपिसोड में आज तक के रिपोर्टर्स बताएंगे कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा में क्या खास देखने को मिला, दिल्ली में हुई बड़ी बैठक में किसको डांट पड़ी और पटना के सियासी गलियारों में कौन-कौन सी नई बातें चल रही हैं?
प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल