बिहार में चुनाव है, तो सियासत तो होगी ही. पटना की गहमागहमी दिल्ली तक महसूस हो रही है. इन सबके बीच ‘रिपोर्टर्स ऑफ एयर’ के इस एपिसोड में आज तक के रिपोर्टर (मौसमी सिंह, अशोक सिंघल, पीयूष मिश्रा, राहुल गौतम और जितेंद्र बहादुर सिंह) मिलकर किस्से सुना रहे हैं. इनमें लालू यादव का पाकिस्तान दौरा भी शामिल है. साथ ही यह भी पता चलता है कि बिहार का असली मौसम वैज्ञानिक कौन है, नीतीश कुमार की कांग्रेस से नाराज़गी क्या है, और कन्हैया कुमार का राजनीतिक भविष्य किस दिशा में जा सकता है?
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : रोहन भारती