कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी के लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में एक साल पूरे होने का जश्न मना रही है. यह मौका 2 जुलाई को आया. इस अवसर पर पार्टी ने राहुल गांधी के भाषणों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर उनके तीखे हमलों, और मीडिया से उनकी लगातार बातचीत को सोशल मीडिया पर साझा किया. ‘रिपोर्टर्स ऑफ एयर’ के इस एपिसोड में आज तक के रिपोर्टर (मौसमी सिंह, ऐश्वर्या पालीवाल, पीयूष मिश्रा, अमित भारद्वाज और राहुल गौतम ) मिलकर चर्चा कर रहे हैं कि राहुल गांधी की यह नई पारी कैसी रही? वो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए कैसे तैयार हुए? शशि थरूर को उनसे क्या शिकायत है और क्या खान सर की सियासी पारी शुरू होने वाली है?
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : सूरज सिंह