सियासत गरम है, खबरें तेज़ हैं और दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक एक ही सवाल तैर रहा है. आख़िर कर्नाटक में सिद्धारमैया को हटाना इतना नामुमकिन क्यों हो गया? क्या पार्टी हाईकमान मजबूर है, या कहानी कुछ और है? उधर बिहार NDA में बीजेपी के खाते में गृह मंत्रालय कैसे गया? संसद के शीतकालीन सेशन में किस बात पर मचेगा बवाल? संसद में इलेक्शन कमीशन से भी सवाल होंगे, तो इसका जवाब कौन देगा? 'रिपोर्टर्स ऑफ एयर' के इस एपिसोड में सुनिए ऐश्वर्या पालीवाल, संजय शर्मा, हिमांशु मिश्रा और राहुल गौतम के साथ.
प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल