scorecardresearch
 
Advertisement
EU India Trade Deal देसी भाषा में Decoded! : Padhaku Nitin World Affairs

EU India Trade Deal देसी भाषा में Decoded! : Padhaku Nitin World Affairs

World Order अब स्मूदली नहीं बदल रहा है, समीकरण बिखर रहे हैं. टूट रहे हैं नए समीकरण बन रहे हैं. ये बात पिछले हफ़्ते Davos में गूंजी. लेकिन इसका असर brussels से लेकर दिल्ली तक देखने को मिल रहा है और ब्रसेल्स-दिल्ली दोनों को देखने को मिल रहा है. 26 जनवरी की परेड में चीफ़ गेस्ट रहीं European Union की Commissioner Ursula Von der leyen और उसके अगले ही दिन हुई एक बड़ी डील India-EU का FTA. ख़ास बात ये है कि ये डील 18 साल से अटकी हुई थी. लेकिन फिर अचानक क्या हुआ कि इतनी बड़ी डील जिससे India-EU का ट्रेड 250 Billion Dollar का बनने की ओर है. वो एकदम से हो गया? दरअसल यही Geopolitics है. दुनिया के एक कोने में हलचल होती है, Shock Waves दुनिया भर में फैलती है और कुछ बड़ा और अहम घट जाता है. जैसे कि ये डील. तो आज पहले तो इसी डील को समझेंगे. समझेंगे कि क्यों PM Modi ने इसे कहा Mother of all Deals? इस डील से आम आदमी को क्या फायदा पहुंचेगा? इस डील के अनाउंस होते ही अमेरिका क्यों चिढ़ रहा है? ये सब समझेंगे एक ऐसी एक्सपर्ट से जिन्होंने इस डील को बहुत क्लोज़ली observe किया. डील जिस कमरे में हुई ये खुद वहां मौजूद थीं. Germany के Highest Civil Honour से सम्मानित हैं. Ministry of External Affairs के Foreign Service Institute में Guest Faculty हैं. UGC Europe Area Studies Programme की Director रह चुकी हैं. School Of International Studies JNU की Chairperson भी. नाम है Professor Ummu Salma Bava. 

प्रड्यूसर: मानव देव रावत
साउंड मिक्स: सूरज सिंह

Advertisement