scorecardresearch
 
Advertisement
हेमंत सोरेन के वोट नहीं तो बिजली नहीं वाले बयान का सच: फैक्ट चेक

हेमंत सोरेन के वोट नहीं तो बिजली नहीं वाले बयान का सच: फैक्ट चेक

कोयले की कमी के चलते इन दिनों देश के कई राज्यों में बिजली का संकट गहरा गया है.  इस घटनाक्रम के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार को अपने राज्य के बिजली संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया है. इसके अलावा एक और कथित बयान उनके नाम पर ‘#हेमंत_सोरेन_शर्म_करो’ जैसे हैशटैग्स के साथ खूब शेयर किया जा रहा है. बयान ये है कि जब लोगों ने सोरेन को वोट ही नहीं दिया, तो उन्हें भला बिजली की समस्या से क्या लेना-देना?, क्या है इस ख़बर की सच्चाई, सुनिए इस फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.

अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीका, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक