scorecardresearch
 
Advertisement
ड्राई आइस खाने से कर्नाटक में बच्चे की मौत के दावे का सच: फैक्ट चेक

ड्राई आइस खाने से कर्नाटक में बच्चे की मौत के दावे का सच: फैक्ट चेक

खाने को फैंसी लुक देने के लिए ड्राई आइस या लिक्विड नाईट्रोजन का इस्तेमाल काफी चलन में हैं. लेकिन अगर सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो खाने के साथ किए जा रहे इसी एक्सपेरिमेंट ने एक बच्चे की जान ले ली है. विचलित कर देने वाला ये दावा इंटरनेट पर एक वीडियो के साथ किया जा रहा है. ये वीडियो किसी मेले का लग रहा है. इसमें दिखता है कि मेले में लगे स्टॉल के पीछे खड़ा एक आदमी, एक गिलास में कुछ भरकर दूसरी तरफ खड़े एक बच्चे को देता है. गिलास में से भारी मात्रा में सफेद धुआं निकलता दिख रहा है. बच्चा धुएं के साथ ही गिलास में डाले गए पदार्थ को पी लेता है. चंद सेकंड बाद ही बच्चा अपना पेट पकड़कर चिल्लाने लगता है. दावा है कि ड्राई आइस वाले स्नैक्स को खाने से इस बच्चे की मौत हो गई. क्या है इस घटना की पूरी सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक