उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर आने के लिए अब 6-7 दिन का इंतजार करना पड़ेगा. 21 नवंबर को अमेरिकी ऑगर मशीन से ड्रिलिंग शुरू की गई, लेकिन कल करीब 47 मीटर पर मशीन जवाब दे गई,पीएम मोदी के रेडियो प्रोग्राम मन की बात का आज 107वां एपिसोड टेलीकास्ट होगा। हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे टेलीकास्ट होने वाले इस शो में PM इस बार 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों पर भी बात कर सकते हैं और चुनाव आयोग ने तेलंगाना में सत्ताधारी पार्टी BRS के कार्यकारी अध्यक्ष और आईटी मंत्री के टी रामा राव को नोटिस भेजा है. रामा राव पर एक सरकारी ऑफिस में चुनाव प्रचार करने का आरोप है. सुनिए सुबह दस बजे तक की बड़ी खबरें.