
इसरो ने LVM3 रॉकेट से अमेरिकी कंपनी AST स्पेसमोबाइल का सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च किया, दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण को कैबिनेट से मंजूरी मिलने की संभावना, बिहार में बीजेपी नेता नितिन नबीन का दौरा, उन्नाव रेप केस में कुलदीप सेंगर की जमानत पर पीड़िता के परिवार ने चिंता जताई, KGMU कन्वर्जन केस में गंभीर आरोप सामने आए, टोरंटो में भारतीय मूल की महिला की हत्या, गूगल ELS की यूपी से शुरुआत, चीन पर अमेरिकी रिपोर्ट और ट्रम्प पर एपस्टीन केस से जुड़े आरोप चर्चा में और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान किया. सिर्फ 5 मिनट में सुनिए सुबह 10 बजे तक की बड़ी ख़बरें.









