चक्रवाती तूफान मिचौंग आज आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है, संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया. यह सेशन 22 दिसंबर तक चलेगा. 19 दिन के दौरान दोनों सदनों में 15 बैठके होंगी, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद भाजपा में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज हो गई है, मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरामथांगा अपनी सीट पर चुनाव हार गए हैं, क्राइम इन इंडिया रिपोर्ट 2022' नाम की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 की तुलना में साल 2022 में महिलाओं के खिलाफ अपराध, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बच्चों के खिलाफ अपराध, साइबर क्राइम और राज्य के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी हुई है, पश्चिमी इंडोनेशिया के सुमात्रा में एक ज्वालामुखी विस्फोट के कारण मारे गए 11 पर्वतारोहियों का शव बचाव दल ने खोज लिया है, सुनिए शाम 4 बजे की बड़ी खबरें.