प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह इंडोनेशिया के जकार्ता में आसियान-इंडिया समिट में शामिल हुए, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज 7 सितंबर को 4 दिन के दौरे पर पहली बार भारत आ रहे हैं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूरोप में हैं. आज् वो सुबह ब्रुसेल्स पहुंचे हैं. वे यहां यूरोपीय संघ में सांसदों से मुलाकात करेंगे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आरक्षण तब तक जारी रहना चाहिए, जब तक समाज में भेदभाव मौजूद है, दिल्ली मेट्रो जी-20 सम्मेलन के दौरान यानी आठ से 10 सितंबर तक सुबह चार बजे से ही शुरू हो जाएगी, जापान की स्पेस एजेंसी ने 7 सितंबर यानी आज सुबह अपना मून मिशन लॉन्च किया. इसके तीन से चार महीने में चंद्रमा की ऑर्बिट में पहुंचने और अगले साल जनवरी में लैंड करने की उम्मीद है, सुनिए सुबह 10 बजे का 5 मिनट पॉडकास्ट.