scorecardresearch
 
Advertisement
Trump की ज़िद्द, Musk की मचलन, India की उम्मीदें और China का डर: पढ़ाकू नितिन, Ep 189

Trump की ज़िद्द, Musk की मचलन, India की उम्मीदें और China का डर: पढ़ाकू नितिन, Ep 189

अमेरिका आज भी दुनिया की अकेली महाशक्ति है और डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद वहां बड़े फैसले लिए जा रहे हैं—इमिग्रेंट्स पर सख्त कदम, रूस से बातचीत, और भी बहुत कुछ। इन्हीं मुद्दों पर चर्चा के लिए हमारे साथ हैं प्रोफेसर मोहसिन रज़ा खान, जो अंतरराष्ट्रीय संबंधों और सुरक्षा नीति के विशेषज्ञ हैं. वह ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और वॉशिंगटन डीसी में इंडिया रिसर्च ग्रुप के सीनियर फेलो हैं. उन्होंने अमेरिका और यूरोप में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा, कूटनीति और वैश्विक राजनीति पर गहन शोध किया है. पढ़ाकू नितिन में बात होगी ट्रंप की नई नीतियों और उनके वैश्विक प्रभावों पर 'नितिन ठाकुर' के साथ.

Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.

Advertisement
Listen and follow पढ़ाकू नितिन