हम सबको लगता है कि हमारा सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है, लेकिन दोस्तों को हंसाना और अनजान लोगों को हंसाना दो अलग बातें हैं. स्टैंड-अप कॉमेडी मेहनत, टेक्निक और स्किल का काम है. हमारे साथ हैं संदीप शर्मा—स्टैंड-अप कॉमेडी का बड़ा नाम. उनके जुमले मीम बन जाते हैं, और उनकी आवाज़ कंटेंट के हर फॉर्म में गूंजती है. हम उनसे जानेंगे कि कॉमेडी फनी से फूहड़ कब बनती है, स्टैंड-अप का इतिहास और वर्तमान क्या है, और क्या गाली दिए बिना कॉमेडी हो सकती है.
Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.
सोना ख़रीदकर घर में रखना क्यों घाटे का सौदा है?: पढ़ाकू नितिन, Ep 180