पौराणिक आख्यानों में कई पात्रों का नाम आपने खूब सुना होगा लेकिन ज़रूरी नहीं कि आप उनके बारे में जानते ही हों. इस बार 'पढ़ाकू नितिन' की बैठकी में आशुतोष गर्ग जमे हैं जिन्होंने इंद्र, कुबेर, अश्वत्थामा, कल्कि पर किताबें लिखीं. इस पॉडकास्ट में इन चार दिलचस्प पात्रों को करीब से जानिए समझिए.
सूफ़ी कौन हैं, कहां से आए, सबसे अलग कैसे हैं?: पढ़ाकू नितिन, Ep 81