scorecardresearch
 
Che Guevara के भारत दौरे की ख़बर किसने दबाई थी?: पढ़ाकू नितिन, Ep 72

Che Guevara के भारत दौरे की ख़बर किसने दबाई थी?: पढ़ाकू नितिन, Ep 72

चे गेवारा को कौन नहीं जानता? कोई नहीं भी जानता तो पहचानता ज़रूर है. इस क्रांतिकारी की फोटो पिछले 60 दशकों किसी के लिए अनजान नहीं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि दुनिया भर में मशहूर दक्षिण अमेरिका के इस क्रांतिकारी ने भारत का दौरा भी किया था. कई दिनों तक वो कई शहरों में गया. ढेरों मंत्रियों से मिला. प्रधानमंत्री नेहरू का मेहमान रहा. बाद के दिनों में चे के इस दौरे पर कुछ पढ़ने-जानने को नहीं मिलता लेकिन सीनियर जर्नलिस्ट ओम थानवी ने इस ऐतिहासिक दौरे की कहानी खोज निकाली. इस बार 'पढ़ाकू नितिन' में जानिए इस अद्भुत क्रांतिकारी के बारे में.

Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.

Listen and follow पढ़ाकू नितिन