अमेरिका का सिक्का दुनिया में चलता है. उससे होड़ लेने वाले भी मानते हैं कि उसे पछाड़ना सबसे मुश्किल है. दुनिया के लगभग हर कूटनीतिक मामले में वो समस्या या समाधान बनकर खड़ा है. यही वजह है कि उसके सियासी तंत्र की बारीकी समझना सबके लिए ज़रूरी है. 'पढ़ाकू नितिन' के इस एपिसोड में हमने अमेरिका की डेलावेयर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर मुक्तदर खान से बात की और अमेरिकी तंत्र के हर पहलू को समझा.
Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.