सर्दियों में रम पीनेवाले ओल्म मोंक कितना प्रिफर करते हैं ये तो बताने की ज़रूरत नहीं.. मगर एक बात बताने की ज़रूरत है.. वो है ओल्ड मोंक का जलियांवाला बाग कांड के जिम्मेदार जनरल डायर से इसका कनेक्शन.अगर आपने भारतीय इतिहास की किताब छुई भी होगी तो आपको जनरल डायर का नाम पता होगा. जलियाँवाला बाग कांड जिसमें हजारों भारतीयों ने जान गंवा दी,उसका खलनायक. लेकिन ये कहानी जुड़ी हुई है उसके पिता से. सुनिए पूरी कहानी 'इति इतिहास' में.