18वीं सदी में एक ऐसा फ़ौजी हुआ जिसकी ख़ुराक के बारे में जानकर आपका दिमाग़ भन्ना जाएगा. खाने से पेट नहीं भरने पर वो घास, चूहे-बिल्लियां, मोमबत्तियां और पता नहीं क्या क्या खा जाता था. कच्चे मांस से लेकर सांड का लिवर उसके फ़ेवरेट आहार थे. पोलैंड में पैदा हुए इस फौज़ी चार्ल्स डोमरी (Charles Domery) की कहानी क्या है, उसे जेल क्यों हुई और उस पर हुई स्टडी का क्या हुआ, सुनिए 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में नितिन ठाकुर से.
प्रोड्यूसर - कुमार केशव