अपने पेट्स से लोग बच्चों की तरह प्यार करते हैं, काफी केयर करते हैं. लेकिन रोम के एक सम्राट ने अपने घोड़े की चाहत में सारी हदें पार कर दी. उसके रहने के लिए महल, खाने के लिए उत्तम प्रबंध और पहनने के लिए शाही कॉलर दिया गया. उसके मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई. इसके अलावा उसे सीनेट का मेंबर तक बनाया गया और भारी-भरकम सैलरी दी जाती थी. 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में नितिन ठाकुर से सुनिए ये कहानी.
हाईकोर्ट अखाड़े के नामकरण का दिलचस्प क़िस्सा: इति इतिहास, Ep 182
800 साल पहले कुंभ में क्यों गिरा था खून?: इति इतिहास, Ep 176