घुंघराले बालों की देखभाल करने में काफी मुश्किलें होती है. कई महिलाएं या लड़कियां जब अपने कर्ली बालों की सही तरह से केयर नहीं कर पातीं तो वे टूटने लगते हैं या उलझ जाते हैं. अगर आपके बाल भी कर्ली हैं और आपको उनकी अच्छे से केयर करने में परेशानी आ रही है तो सुनिए हेलो डॉक्टर का ये एपिसोड खुशबू कुमार और डर्मेटोलॉजिस्ट स्मृति नासवा की बातचीत.
प्रड्यूसर: खुशबू कुमार
साउंड मिक्सिंग: कपिल देव सिंह.
आपका लिवर खतरे में है? शराब से खराब लिवर को कैसे रखें फिट? : हेलो डॉक्टर